सभी विषयों का रिविजन आवश्यक : अजित
बेगूसराय (नगर). सभी विषयों का रिविजन आवश्यक है. छात्र अध्ययन के क्षेत्र में रिवाइज को प्राथमिकता से ले. उक्त बातें दिनकर भवन बेगूसराय में शिक्षा सेमिनार में सफलता के लिए रिविजन पर अपनी बात रखते हुए पाराडाइज इंस्टीट्यूट, पटना के निदेशक कुमार अजित ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए […]
बेगूसराय (नगर). सभी विषयों का रिविजन आवश्यक है. छात्र अध्ययन के क्षेत्र में रिवाइज को प्राथमिकता से ले. उक्त बातें दिनकर भवन बेगूसराय में शिक्षा सेमिनार में सफलता के लिए रिविजन पर अपनी बात रखते हुए पाराडाइज इंस्टीट्यूट, पटना के निदेशक कुमार अजित ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए विषय के अलावे रिविजन बुकलेट को ध्यान में रख कर छात्र अध्ययन करें. इस मौके पर पाराडाइज परिवार के शिक्षक चंदन कुमार, विपिन कुमार, नितेश कुमार, अर्जुन कुमार और मार्केटिंग मैनेजर चंदन शांडिल्या उपस्थित थे.