बरौनी-थर्मल उपनगरी में चोरी का प्रयास

सुरक्षा कर्मियों ने देर रात अपराधियों को खदेड़ाबीहट़ बरौनी थर्मल में गुरुवार की देर रात्रि लगभग 10 हथियार बंद अपराधी चहारदीवारी फांद कर उपनगरी के अंदर घूस गये. चहारदीवारी से सटी कॉलोनी एवं पावर हाउस को पानी सप्लाइ करनेवाली 18 नंबर ट्यूबवेल के लगे 200 केवी के ट्रांसफॉर्मर को खोल कर नीचे गिरा दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:02 PM

सुरक्षा कर्मियों ने देर रात अपराधियों को खदेड़ाबीहट़ बरौनी थर्मल में गुरुवार की देर रात्रि लगभग 10 हथियार बंद अपराधी चहारदीवारी फांद कर उपनगरी के अंदर घूस गये. चहारदीवारी से सटी कॉलोनी एवं पावर हाउस को पानी सप्लाइ करनेवाली 18 नंबर ट्यूबवेल के लगे 200 केवी के ट्रांसफॉर्मर को खोल कर नीचे गिरा दिया गया. इसके कारण उसके अंदर का सारा तेल करीब 280 लीटर बह गया. उसके बाद अपराधियों ने उसके अंदर का कीमती कॉपर क्वाइल खोल दिया. इसी बीच ट्रांसफॉर्मर के गिरने की आवाज सुन कर जगतपुरा पूर्वी गेट पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी हवलदार योगेंद्र प्रसाद एवं विजय शंकर घटनास्थल पर पहुंच गये. सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें धमकी देते हुए भाग जाने को कहा. मामले की गंभीरता समझते हुए सुरक्षा कर्मियों ने अपने अधिकारियों को मोबाइल से घटना की सूचना दी. तत्पश्चात सुरक्षा प्रभारी अनुज कुमार सिंह एवं सीएचएम अखिलेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद सभी अपराधी भाग निकले. उसके उपरांत सुरक्षा पदाधिकारियों ने थर्मल के उपमहाप्रबंधक को घटना की जानकारी दी. कॉलोनी मेंटनेंस के सहायक अभियंता हसन राजा एवं कनीय अभियंता राकेश वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.विदित हो कि पूर्व में भी इसी ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य ट्रांसफॉर्मर को खोलने का प्रयास अपराधियों द्वारा किया गया था. नाम नहीं छापने की शर्त पर उपनगरी के थर्मल कर्मियों ने कहा सुरक्षा में सुधार लाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को हथियार से लैस करना जरूरी है. अन्यथा कमजोर सुरक्षा प्रबंध का फायदा निश्चित तौर पर अपराधी उठाने से बाज नहीं आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version