8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला-पुरुष कबड्डी के फाइनल में बेगूसराय ने शील्ड पर जमाया कब्जा

बछवाड़ा : बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी के फाइनल मैच में दोनों वर्गों में विजेता टीम बेगूसराय ने शील्ड जीत कर अपना दबदबा बरकरार रखा. प्रतियोगिता का पहला फाइनल मैच पुरुष वर्ग में बेगूसराय और बक्सर के बीच खेला गया. इसमें बेगूसराय के खिलाडि़यों ने 36 अंक प्राप्त कर बक्सर को 13 अंकों से पराजित […]

बछवाड़ा : बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरुष कबड्डी के फाइनल मैच में दोनों वर्गों में विजेता टीम बेगूसराय ने शील्ड जीत कर अपना दबदबा बरकरार रखा. प्रतियोगिता का पहला फाइनल मैच पुरुष वर्ग में बेगूसराय और बक्सर के बीच खेला गया. इसमें बेगूसराय के खिलाडि़यों ने 36 अंक प्राप्त कर बक्सर को 13 अंकों से पराजित कर दिया.

वहीं महिला टीम के फाइनल मैच में बेगूसराय की बेटियों ने बेगूसराय के गौरव को बरकरार रखते हुए पटना की टीम को 23 अंकों से मात दे दिया. बेगूसराय ने कुल 38 अंक और पटना की टीम ने मात्र 13 अंक ही हासिल किया. इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्षा इंदिरा देवी के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया. इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीम को जिप अध्यक्षा इंदिरा देवी, बीहट नगर पर्षद के मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, लोजपा के प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह, तेघड़ा इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष संजय पासवान, एचपीसीएल के गया सिंह, भाजपा नेता अरविंद सिंह सहित अन्य ने प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के कुमार विजय ने कहा कि बेगूसराय कि मिट्टी काफी उर्वर है.

यहां युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है. मौके पर आयोजक भैरव भारती क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सचिव राजीव कुमार, अमरजीत राय कुकन, जिला सचिव श्यामनंदन सिंह पन्ना लाल, पवन कुमार सिंह, परमानंद सिंह के द्वारा खेल का संचालन किया गया. मंच का संचालन शिक्षक चंद्रशेखर सहनी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें