पकठौल भाकपा का शाखा सम्मेलन
तेघड़ा. भाकपा पकठौल पंचायत शाखा का 24वां शाखा सम्मेलन रामसागर सिंह स्मारक पुस्तकालय जसीम नगर, पकठौल में आयोजित हुआ. अध्यक्षता अवध पासवान व मो मोजाहिद ने संयुक्त रूप से की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अंचल सचिव प्रदीप राय ने कहा कि बढ़ते पूंजीवाद, अमीर-गरीबी में फर्क, भ्रष्टाचार, अन्याय, उत्पीड़न के कारण वामपंथ की प्रासंगिकता […]
तेघड़ा. भाकपा पकठौल पंचायत शाखा का 24वां शाखा सम्मेलन रामसागर सिंह स्मारक पुस्तकालय जसीम नगर, पकठौल में आयोजित हुआ. अध्यक्षता अवध पासवान व मो मोजाहिद ने संयुक्त रूप से की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अंचल सचिव प्रदीप राय ने कहा कि बढ़ते पूंजीवाद, अमीर-गरीबी में फर्क, भ्रष्टाचार, अन्याय, उत्पीड़न के कारण वामपंथ की प्रासंगिकता बढ़ रही है. गरीबों को एकजुट होकर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करना चाहिए. जिला प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने संगठन विस्तार और संघर्ष पर बल दिया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव, पंसस योगेंद्र ठाकुर, अनवर आलम आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर योगेंद्र ठाकुर को शाखा सचिव व मो मुजादिन तथा रामबहादुर पासवान को चुना गया.