15 जनवरी को मनाया गया मकर संक्रांति पर्व
गढ़पुरा. मकर संक्रांति इस वर्ष भी प्रखंड क्षेत्र में 15 जनवरी को ही मनाया जायेगा. इस संबंध में क्षेत्र के पंडित चंद्रशेखर झा, आशुतोष झा, नवल किशोर झा समेत कई अन्य पंडितों का मानना है कि शास्त्र के अनुसार कई ग्रंथों का प्रमाण है कि यदि अर्ध रात्रि में सूर्य की संक्रांति हो, तो दोनों […]
गढ़पुरा. मकर संक्रांति इस वर्ष भी प्रखंड क्षेत्र में 15 जनवरी को ही मनाया जायेगा. इस संबंध में क्षेत्र के पंडित चंद्रशेखर झा, आशुतोष झा, नवल किशोर झा समेत कई अन्य पंडितों का मानना है कि शास्त्र के अनुसार कई ग्रंथों का प्रमाण है कि यदि अर्ध रात्रि में सूर्य की संक्रांति हो, तो दोनों दिन पुण्यकाल माना जाता है. वैसे तो मकर संक्रांति का पर्व भारत में 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन संक्रांति के अनुसार इस वर्ष 14 जनवरी की रात्रि को सूर्य रात्रि के 45 दंड 11 पल यानी 12 बज कर 50 मिनट के करीब सूर्य धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसके तहत पुण्यकाल का सूर्योदय 15 जनवरी को माना जायेगा. इसलिए मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जायेगा.