निकला विजय जुलूस

* आइबीपीएस के फैसले में बदलाव से हर्ष बेगूसराय (नगर) : इंस्टीटय़ूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) द्वारा परीक्षा के नियमों में किये गये बदलाव को वापस लेने पर आइसा के छात्रों ने मंगलवार को विजय जुलूस निकाला. छात्रों का जत्था शहर के विभिन्न भागों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय चौक पर पहुंच कर सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 11:51 PM

* आइबीपीएस के फैसले में बदलाव से हर्ष

बेगूसराय (नगर) : इंस्टीटय़ूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) द्वारा परीक्षा के नियमों में किये गये बदलाव को वापस लेने पर आइसा के छात्रों ने मंगलवार को विजय जुलूस निकाला. छात्रों का जत्था शहर के विभिन्न भागों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिला संयोजक नवीन कुमार ने कहा कि आइबीपीएस ने अपने फैसले में सुधार करते हुए पीओ की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्नातक में एग्रिगेट 60 फीसदी अंक की अनिवार्य खत्म कर दी है. साथ ही उम्र सीमा को घटा कर 30 से 28 कर दिया है.

इस मांग को लेकर आइसा ने आंदोलन किया था. इसी के बाद आइबीपीएस को अपने फैसले में सुधार करना पड़ा. छात्र नेता अविनाश कुमार ने कहा कि छात्रों का आंदोलन रंग लाया. विजय जुलूस में राजा कुमार, अभिनव कुमार, गोपाल कुमार, शशिकांत कुमार, धीरज कुमार, नीतीश कुमार, पंकज कुमार, रौशन कुमार, शशिकांत कुमार, अनिल, शुभम समेत अन्य छात्र शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version