फफौत पंचायत का शाखा सम्मेलन का समापन
खोदाबंदपुर. अंचल क्षेत्र की फफौत पंचायत का शाखा सम्मेलन फफौत गांव में संपन्न हुआ. शनिवार को हुए उक्त शाखा सम्मेलन में झंडोत्तोलन कॉ रवींद्र ठाकुर के द्वारा किया गया. आगामी 27 जनवरी को अंचल सम्मेलन को लेकर तैयारी पर जोरों से विस्तृत चर्चा की गयी. शाखा सम्मेलन में शाखा मंत्री के रूप में दिनेश सिंह […]
खोदाबंदपुर. अंचल क्षेत्र की फफौत पंचायत का शाखा सम्मेलन फफौत गांव में संपन्न हुआ. शनिवार को हुए उक्त शाखा सम्मेलन में झंडोत्तोलन कॉ रवींद्र ठाकुर के द्वारा किया गया. आगामी 27 जनवरी को अंचल सम्मेलन को लेकर तैयारी पर जोरों से विस्तृत चर्चा की गयी. शाखा सम्मेलन में शाखा मंत्री के रूप में दिनेश सिंह व उपशाखामंत्री के रूप में दिनेश शर्मा का चयन किया गया. उक्त सम्मेलन में अंचल मंत्री राम विनोद महतो, प्रेमनीति झा, जागेश्वर राय, घनेश्वर महतो आदि भाकपाई शामिल थे.