बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर गौड़ा पेट्रोल पंप के निकट बीती रात दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं, दूसरे सवार का पैर टूट गया. तेघड़ा के थानाध्यक्ष अमरनाथ झा ने बताया कि मृत युवक सीतामढ़ी जिले के सुरसंड गांव का निवासी संदीप कुमार (32) था. वह बाइक से अपने किसी रिश्तेदार से मिलने मोकामा जा रहा था. इसी दौरान बाइकों की टक्कर हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. थानाप्रभारी ने बताया कि दूसरे बाइक पर सवार युवक का भी पैर टूट गया है.
जख्मी युवक बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव निवासी राहुल कुमार साह है. उसे तेघड़ा के सरकारी अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भरती कराया गया है. घटना की प्राथमिकी तेघड़ा थाने में दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.