निजी बस पड़ाव से हटाया अतिक्रमण
बेगूसराय (नगर) : निजी बस पड़ाव में इन दिनों हमेशा अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है. इसका प्रमुख कारण है कि वाहनों को यत्र-तत्र लगा दिया जाना. साथ ही कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण भी धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को डीएम जब उक्त मार्ग से गुजर रही थीं, तो […]
बेगूसराय (नगर) : निजी बस पड़ाव में इन दिनों हमेशा अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है. इसका प्रमुख कारण है कि वाहनों को यत्र-तत्र लगा दिया जाना. साथ ही कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण भी धड़ल्ले से किया जा रहा है.
इसी क्रम में सोमवार को डीएम जब उक्त मार्ग से गुजर रही थीं, तो निजी बस पड़ाव की स्थिति देख कर बिफर पड़ीं. इस मौके पर डीएम खुद वहां रूक कर यत्र-तत्र लगे वाहनों को जब्त करने का आदेश पुलिस को दिया, जिससे कुछ देर के लिए निजी बस पड़ाव के प्रांगण में हड़कंप मच गया.
ज्ञात हो कि वाहन पार्किग को लेकर डीएम कई बार निर्देश दे चुकी हैं. लेकिन, वाहन चालकों के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इससे आने-जानेवाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डीएम के सख्त निर्देश के बाद सदर एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र पहुंच कर स्टेशन चौक पर अतिक्रमण को हटाया व निजी बस स्टैंड को भी व्यवस्थित करवाया. इस दौरान अतिक्रमण के नाम पर पुलिस का डंडा भी चला.