सरकार हर मोरचे पर विफल

17 को होगा लोजपा के विस क्षेत्र स्तरीय सम्मेलन सम्मेलन की सफलता को ले कमेटी गठित चेरियाबरियारपुर. बिहार सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. विधानसभा चुनाव 2015 में एनडीए बिहार में सरकार बनायेगी. उक्त बातें डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने 17 जनवरी को प्रस्तावित विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:02 AM

17 को होगा लोजपा के विस क्षेत्र स्तरीय सम्मेलन सम्मेलन की सफलता को ले कमेटी गठित चेरियाबरियारपुर. बिहार सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. विधानसभा चुनाव 2015 में एनडीए बिहार में सरकार बनायेगी. उक्त बातें डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने 17 जनवरी को प्रस्तावित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को ले हुई समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि हत्या, लूट, अपहरण का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, लोजपा नेता निरंजन सिंह ने कहा कि उक्त सम्मेलन की तैयारी बड़े पैमाने पर चल रही है. गांवों के लोग भी आएं, इसके लिए प्रत्येक पंचायतों में कमेटी गठित की गयी है. प्रखंड अध्यक्ष सुनील गोस्वामी ने बताया कि सम्मेलन के लिए खांजहांपुर हाइस्कूल मैदान में तैयारी चल रही है. एसएच-55 पर तोरणद्वार भी बनाये जा रहे हैं. लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. अध्यक्षता महिला सेल की प्रखंड अध्यक्ष चांदनी कुमारी ने की. मौके पर मिथिलेश सिंह, अजय सिंह, मुखिया निरंजन कुमार, राजेश कुमार, जिला सचिव रमेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.