नवसाक्षरों ने दी महापरीक्षा

साहेबपुरकमाल. महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षरों की महापरीक्षा संकुल स्तर पर रविवार को संपन्न हो गयी. इस परीक्षा में सात केंद्रों पर 320 नवसाक्षर शामिल हुए, जबकि परीक्षा का अनुश्रवण केआरपी एवं प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव रणवीर कुमार रमण ने किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:02 AM

साहेबपुरकमाल. महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षरों की महापरीक्षा संकुल स्तर पर रविवार को संपन्न हो गयी. इस परीक्षा में सात केंद्रों पर 320 नवसाक्षर शामिल हुए, जबकि परीक्षा का अनुश्रवण केआरपी एवं प्रखंड लोक शिक्षा समिति सचिव रणवीर कुमार रमण ने किया.

Next Article

Exit mobile version