50 छात्रों को मिलेगा नि:शुलक कंप्यूटर प्रशिक्षण

तसवीर- कार्यक्रम की जानकारी देते निदेशकतसवीर-14बेगूसराय(नगर). भीपीएस कंप्यूटर आर्थिक रू प से कमजोर व मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष छह माह का डिपलोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम का नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर छात्र-छात्राओं के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. निदेशक भीएन ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

तसवीर- कार्यक्रम की जानकारी देते निदेशकतसवीर-14बेगूसराय(नगर). भीपीएस कंप्यूटर आर्थिक रू प से कमजोर व मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष छह माह का डिपलोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम का नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर छात्र-छात्राओं के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. निदेशक भीएन ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष जिला कंप्यूटर केंद्र एवं भीपीएस कंप्यूटर के संयुक्त तत्वावधान में 50 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगारपरक बनाने के लिए कार्यक्रम की रू प-रेखा तय की गयी है, जिसमें 20 नि:शक्त छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा. श्री ठाकुर ने बताया कि इस नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकन के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को किया जायेगा. इसके लिए आवेदन प्रपत्र 13 से 17 जनवरी तक संस्थान की तीनों शाखा जिला कंप्यूटर केंद्र, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र एवं भीपीएस कंप्यूटर विश्वनाथ नगर में नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि 20 या 21 जनवरी को दक्षता परीक्षा का प्रवेशपत्र निर्गत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जरू रतमंद छात्र-छात्राओं को लाभांवित कर रोजगारपरक बनाना ही संस्थान का मूल उद्देश्य है.

Next Article

Exit mobile version