तीन बीघे की सरसों को दवा छिड़क कर झुलसाया
तसवीर-क्षतिग्रस्त फसलतसवीर-15मंझौल. अनुमंडल क्षेत्र के पवड़ा ढाव के बिगड़ा बहियार में किसानों के तीन बीघे में लगी सरसों की फसल को रासायनिक दवा डाल कर उसे झुलसा देने का मामला सामने आया है. उक्त घटना की बाबत मंझौल ओपी में पवड़ा पछियारी टोला निवासी रंजीत सिंह ने लिखित शिकायत की है. इस संबंध में आवेदक […]
तसवीर-क्षतिग्रस्त फसलतसवीर-15मंझौल. अनुमंडल क्षेत्र के पवड़ा ढाव के बिगड़ा बहियार में किसानों के तीन बीघे में लगी सरसों की फसल को रासायनिक दवा डाल कर उसे झुलसा देने का मामला सामने आया है. उक्त घटना की बाबत मंझौल ओपी में पवड़ा पछियारी टोला निवासी रंजीत सिंह ने लिखित शिकायत की है. इस संबंध में आवेदक ने बताया कि पवड़ा ढाव के ही कुछ शरारती लोगों के द्वारा दुश्मनी को लेकर तीन बीघा हरे-भरे सरसों की फसल को रासायनिक पदार्थ से स्प्रे कर दिया. स्प्रे होने के बाद उक्त फसल मुरझाने लगा. इस संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि अपराधियों ने हाथ में हथियार लेकर उक्त फसल को क्षतिग्रस्त करने के लिए स्प्रे लोगों के आंखों के सामने किया. कुछ लोगों ने जब मना किया, तो अपराधियों ने जान मारने की धमकी दी. घटना के बाद इस मामले में पंचायत स्तर पर भी उठाया गया. लेकिन कोई हल नहीं निकलने पर कार्रवाई के लिए पीडि़त किसानों ने ओपी में आवेदन दिया है. ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि घटना की बाबत आवेदन प्राप्त हुआ है. स्थल निरीक्षण के उपरांत एफआइआर दर्ज की जायेगी. अपराधियों के इस हरकत से क्षेत्रीय किसानों की नींद हराम हो गयी है. वहीं लोगों में दहशत एवं आक्रोश भी देखा जा रहा है.