फाइनल मैच में दहिया की टीम विजयी
भगवानपुर. आजाद स्पोटिंग क्लब, दहिया भगवानपुर द्वारा आयोजित प्रखंड मुख्यालय मैदान में रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच में दहिया एवं कविया के बीच मैच हुआ. इसमें दहिया की टीम 32 रनों से जीती. दहिया ने 137 रन बनायी, जिसके जवाब में कविया की टीम 105 रन बना कर ऑल-आउट हो गयी.मैन ऑफ द मैच पंकज […]
भगवानपुर. आजाद स्पोटिंग क्लब, दहिया भगवानपुर द्वारा आयोजित प्रखंड मुख्यालय मैदान में रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच में दहिया एवं कविया के बीच मैच हुआ. इसमें दहिया की टीम 32 रनों से जीती. दहिया ने 137 रन बनायी, जिसके जवाब में कविया की टीम 105 रन बना कर ऑल-आउट हो गयी.मैन ऑफ द मैच पंकज को घोषित किया गया.मौके पर बंटी, गुंजन,शिवाजी आदि उपस्थित थे.