डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा भवन

सामुदायिक सह विवाह भवन का जल संसाधन मंत्री ने किया शिलन्यासतसवीर-शिलान्यास करते मंत्री विजय चौधरीतसवीर-9तसवीर- मंत्री को प्रतीक चिह्न सौंपते मेयर संजय सिंहतसवीर-10बेगूसराय(नगर). नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित रतनपुर ट्रेचिंग ग्राउंड में डेढ़ करोड़ की लागत से बननेवाले सामुदायिक सह विवाह भवन का शिलान्यास जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

सामुदायिक सह विवाह भवन का जल संसाधन मंत्री ने किया शिलन्यासतसवीर-शिलान्यास करते मंत्री विजय चौधरीतसवीर-9तसवीर- मंत्री को प्रतीक चिह्न सौंपते मेयर संजय सिंहतसवीर-10बेगूसराय(नगर). नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 स्थित रतनपुर ट्रेचिंग ग्राउंड में डेढ़ करोड़ की लागत से बननेवाले सामुदायिक सह विवाह भवन का शिलान्यास जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया. मौके पर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पिछले आठ से नौ वर्षों में हमारी सरकार ने बिगड़ते बिहार को बनते बिहार में तब्दील किया. इसी का नतीजा है कि आज बिहार के विकास की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों में सरकार के द्वारा किया गया कार्य आज किसी से छिपी हुई नहीं है. नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने नगर निगम की समस्याओं से संबंधित एक स्मारपत्र मंत्री श्री चौधरी को सौंपा. वहीं, मौके पर मेयर ने मंत्री श्री चौधरी, मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रमोद कुमार शर्मा समेत अन्य अतिथियों का चादर व बुके से स्वागत किया. नगर निगम पार्षद मीना देवी ने भी मंत्री को निगम की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर उपमेयर राजीव रंजन, पूर्व पार्षद ऋतुराज गौतम समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version