भाकपा अंचल परिषद की बैठक
बेगूसराय(नगर). शहर के कार्यानंद भवन में भाकपा अंचल परिषद की बैठक शंकर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान के द्वारा शोक प्रस्ताव लाकर पंचानंद राम, बह्मदेव साव, रामसागर पासवान, रामनरेश सिंह के निधन पर शोक जताया. बेगूसराय अंचल के 22 वें सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया. […]
बेगूसराय(नगर). शहर के कार्यानंद भवन में भाकपा अंचल परिषद की बैठक शंकर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान के द्वारा शोक प्रस्ताव लाकर पंचानंद राम, बह्मदेव साव, रामसागर पासवान, रामनरेश सिंह के निधन पर शोक जताया. बेगूसराय अंचल के 22 वें सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया. ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय, कामाथान भैरवार में बेगूसराय अंचल का 22 वां अंचल सम्मेलन आहूत है. इसकी तिथि बढ़ा कर चार एवं पांच फरवरी कर दी गयी है. जिला मंत्री गणेश सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रताप नारायण सिंह, कमली महतो, राजेंद्र चौधरी के साथ-साथ जब्बार आलम इसके पर्यवेक्षक होंगे. 25 जनवरी तक सदस्यता नवीकरण करने, 30 जनवरी से भैरवार में जन सेवा दल का आवासीय कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक को बछवाड़ा के विधायक अवधेश कुमार राय, अनिल कुमार अनजान के अलावा अन्य नेताओं ने संबोधित किया.