हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे

नियोजित शिक्षक संघ का बैठक तस्वीर-बैठक में उपस्थित नियोजित शिक्षक संघतस्वीर-19भगवानपुर. संपूर्ण वेतनमान टीइटी,एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों का अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे. जरूरत है शोषण के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन करने की. उक्त बातें टीइटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ द्वारा पेंशनर भवन भगवानपुर में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

नियोजित शिक्षक संघ का बैठक तस्वीर-बैठक में उपस्थित नियोजित शिक्षक संघतस्वीर-19भगवानपुर. संपूर्ण वेतनमान टीइटी,एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों का अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे. जरूरत है शोषण के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन करने की. उक्त बातें टीइटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ द्वारा पेंशनर भवन भगवानपुर में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष राजू सिंह ने कहीं. उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत अर्हता परीक्षा के आधार पर हमारा नियोजन हुआ है. इस कानून के अनुसार शिक्षकों का नियोजन के बजाय नियुक्ति होनी चाहिए. अपने संबोधन में राम निरीक्षण ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जरूरी है. सहायक शिक्षकों के पद को विलोपित करने वाले कानून को सरकार न सिर्फ खत्म करे, बल्कि शिक्षा के अधिकार कानून में वर्णित छात्र-शिक्षक अनुपात में सहायक शिक्षक का पद सृजित कर नियोजित शिक्षकों को उस पद पर समायोजित करे. बैठक में सेवाकालीन प्रशिक्षण,ऐच्छिक, स्थानांतरण,लंबित वेतन, शिक्षकों के प्रति सरकारी रवैया जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. अंत में सर्वसम्मति से रामनिरीक्षण प्रसाद को प्रखंड इकाई का अध्यक्ष तथा राम कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष, युसूफ आजाद को उपाध्यक्ष के अलावे संकुल स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया गया.मौके पर त्रिभुवण, अरुण, जयनारायण झा, मृत्युंजय पाठक, भावना कुमारी,रिंकू सहित कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version