एसोसिएशन के लिए स्थायी भवन का किया जायेगा प्रयास

नवरंग स्वागतम कार्यक्रम का उद्घाटनतस्वीर-कार्यक्रम का उदघाटन करते मुख्य पार्षद तस्वीर-1बीहट़ आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, बरौनी के लिए स्थायी भवन का प्रयास किया जायेगा. संस्था का अपना भवन, अपना प्रेक्षागृह हो. इसके लिए हम सब मिल कर प्रयास करेंगे. उक्त बातें एजीआरसीए बरौनी द्वारा नवरंग स्वागतम कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

नवरंग स्वागतम कार्यक्रम का उद्घाटनतस्वीर-कार्यक्रम का उदघाटन करते मुख्य पार्षद तस्वीर-1बीहट़ आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, बरौनी के लिए स्थायी भवन का प्रयास किया जायेगा. संस्था का अपना भवन, अपना प्रेक्षागृह हो. इसके लिए हम सब मिल कर प्रयास करेंगे. उक्त बातें एजीआरसीए बरौनी द्वारा नवरंग स्वागतम कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए मुख्य पार्षद राजेश कुमार ने कही. इस मौके पर संयोजक कुंदन कुमार ने मंच संचालन करते हुए 27 मार्च से राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव और जून में ग्रीष्म कालीन रंग कार्यशाला के आयोजन की घोषणा की. सचिव गणेश गौरव ने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को गांव में रंग चौपाल और प्रत्येक तीसरे माह में नाटकों की प्रस्तुति की जायेगी. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति को लेकर समय-समय पर सेमिनार शिविर और कार्यशालाओं के आयोजन किये जायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष शंभु साह ने संस्था पर विस्तृत प्रकाश डाला. इस मौके पर कवयित्री सीमा संगसार, कवि निशाकर, बखरी के दिव्या गोपाल, सुपौल से शंकर राम, रूपेश कुमार, जितेंद्र शर्मा, ऋषिकेश कुमार, जवाहर राज, नरेश कुमार नीरज सहित अन्य ने अपने विचारों को रखा. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी.

Next Article

Exit mobile version