सामान्य ज्ञान की परीक्षा में जुटे आठ हजार विद्यार्थी

युवा दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने किया प्रतियोगिता का आयोजनगणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे सफल प्रतिभागीतसवीर- जीडी कॉलेज से परीक्षा के बाद बाहर निकलते छात्र-छात्रा.तसवीर-6तसवीर- स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते युवा.तसवीर-10इन केंद्रों पर हुई परीक्षा : जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, बलिया, नावकोठी, मंझौल, वीरपुर और बरौनीबेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले के आठ केंद्रों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

युवा दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने किया प्रतियोगिता का आयोजनगणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे सफल प्रतिभागीतसवीर- जीडी कॉलेज से परीक्षा के बाद बाहर निकलते छात्र-छात्रा.तसवीर-6तसवीर- स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते युवा.तसवीर-10इन केंद्रों पर हुई परीक्षा : जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, बलिया, नावकोठी, मंझौल, वीरपुर और बरौनीबेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले के आठ केंद्रों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता परीक्षा युवा दिवस के मौके पर आयोजित की गयी, जिसमें मैट्रिक और इंटर स्तर के कुल आठ हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. परीक्षा नियंत्रक सत्यदेव सिंह ने बताया कि जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज सहित बलिया, नावकोठी, मंझौल, वीरपुर और बरौनी के केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को 26 जनवरी के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर परिषद के सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि एबीवीपी केवल संघर्ष ही नहीं करती है, बल्कि छात्रों के बीच इस तरह का आयोजन कर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने का काम करती है. इस मौके पर परीक्षा समायोजक कुणाल कुमार, नगर मंत्री अजय कुमार, कार्यालय मंत्री ब्रजेश कुमार, चंदन कुमार, मिलन कुमार, विजेंद्र, भूपेंद्र, सुमित, पवन, रवि समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं, दूसरी ओर विवेकानंद चौक पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर प्रदेश नेता अजीत कुमार, मनीष, कैलाश सहित सैकड़ों छात्रों ने माल्यार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version