profilePicture

जगदीशपुर में खुलेगा उच्च विद्यालय : विधायक

484 छात्र-छात्राओं के बीच चार लाख रुपये पोशाक की राशि वितरिततसवीर-पोशाक राशि वितरण करते विधायकतसवीर-7नीमाचांदपुरा. तेजी से बदलते हाइटेक जमाने में उच्चतर शिक्षा के बगैर कोई काम संभव नहीं है. इसकी बढ़ती महत्ता को देखते हुए जगदीशपुर गांव में भी उच्च विद्यालय खोलने की कवायद तेज हो गयी है. उक्त बातें नगर विधायक सुरेंद्र मेहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

484 छात्र-छात्राओं के बीच चार लाख रुपये पोशाक की राशि वितरिततसवीर-पोशाक राशि वितरण करते विधायकतसवीर-7नीमाचांदपुरा. तेजी से बदलते हाइटेक जमाने में उच्चतर शिक्षा के बगैर कोई काम संभव नहीं है. इसकी बढ़ती महत्ता को देखते हुए जगदीशपुर गांव में भी उच्च विद्यालय खोलने की कवायद तेज हो गयी है. उक्त बातें नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जगदीशपुर में पोशाक राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उच्च विद्यालय को लेकर विधानसभा में मुद्दा उछाला गया है. शिक्षा विभाग में इसको लेकर कवायद भी जारी है. श्री मेहता ने शिक्षा प्रेमियों व अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि खुद को आधी रोटी भी खानी पड़े तो ठीक है, बच्चों को स्कूल भेजने में कोताही नहीं बरतें. इस मौके पर विधायक के हाथों 484 छात्र-छात्राओं के बीच चार लाख रुपये बांटे गये. अध्यक्षता पूर्व पंसस पवन राय ने की. इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव हरे राम राय, अशोक राय, विद्यालय के प्रधान अरविंद कुमार व नवीन झा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version