आठ करोड़ की याजनाएं पारित

पंचायत समिति की बैठकतसवीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर-14नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता सिंह ने की. बैठक में आठ करोड़ की योजनाएं पारित की गयीं. पीओ शहनवाजुल हक ने सदन को बताया कि विभिन्न पंचायतों की वार्ड सभाओं से चयनित चार हजार योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

पंचायत समिति की बैठकतसवीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर-14नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता सिंह ने की. बैठक में आठ करोड़ की योजनाएं पारित की गयीं. पीओ शहनवाजुल हक ने सदन को बताया कि विभिन्न पंचायतों की वार्ड सभाओं से चयनित चार हजार योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. मौके पर चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा ने प्रभात खबर में ऑक्सीजन पर चल रही प्रखंड की स्वास्थ्य सेवा और दाह-संस्कार के लिए मुरदे भी करते हैं 1500 रुपये का इंतजार शीर्षक से प्रकाशित समाचार पत्रों की कटिंग को लहराते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड के अधिकारियों पर निशाना साधा. मुखिया ने कहा कि पंचायतों में महीनों से कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि नहीं मिल रही है. इसका कोपभाजन मुखिया को बनना पड़ता है. इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बीडीओ रविशंकर कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से संबंधित शिकायत जिला प्रशासन से करेंगे. उन्होंने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है. कई पंससों ने प्रखंड कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और सरकारी राशि के वितरण में कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की. मौके पर मुखिया गीता देवी, सरोज कुमार, राम प्रकाश पासवान, सुनयना देेवी, मो महफूज, मो जहांगीर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version