नि:शक्तता, विकलांगता जांच शिविर आयोजित
बीहट़ बरौनी प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को नि:शक्तता, विकलांगता जांच शिविर आयोजित हुई, जिसमें डॉ विद्या कुमारी, डॉ इरजो व राहुल द्वारा प्रखंडाधीन विद्यालय के श्रवण बाधित एवं अस्थि विकलांग लगभग सौ बच्चों की जांच की गयी. जांचोपरांत विकलांगों की सूची बना कर जिला मुख्यालय में भेजी जायेगी, जहां 17 जनवरी को आयोजित […]
बीहट़ बरौनी प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को नि:शक्तता, विकलांगता जांच शिविर आयोजित हुई, जिसमें डॉ विद्या कुमारी, डॉ इरजो व राहुल द्वारा प्रखंडाधीन विद्यालय के श्रवण बाधित एवं अस्थि विकलांग लगभग सौ बच्चों की जांच की गयी. जांचोपरांत विकलांगों की सूची बना कर जिला मुख्यालय में भेजी जायेगी, जहां 17 जनवरी को आयोजित शिविर में विकलांगों को सामग्री प्रदान करने के लिए चयन किया जायेगा. मौके पर बरौनी बीआरसी अशोक प्रियदर्शी एवं बखरी बीआरसी कुमार तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.