झूठे वादे कर युवाओं को ठग रहा केंद्र

छात्र समागम ने किया पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहनतसवीर- अरथी के साथ प्रदर्शन करते छात्र समागम के सदस्य.तसवीर-11बेगूसराय(नगर). छात्र समागम, बेगूसराय इकाई के सैकड़ों छात्रों के द्वारा नरेंद्र मोदी का अरथी जुलूस निकाल कर हर-हर महादेव चौक पर पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व ट्रैफिक चौक से अरथी जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

छात्र समागम ने किया पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहनतसवीर- अरथी के साथ प्रदर्शन करते छात्र समागम के सदस्य.तसवीर-11बेगूसराय(नगर). छात्र समागम, बेगूसराय इकाई के सैकड़ों छात्रों के द्वारा नरेंद्र मोदी का अरथी जुलूस निकाल कर हर-हर महादेव चौक पर पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व ट्रैफिक चौक से अरथी जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हर हर महादेव चौक पहुंचा, जहां छात्रों ने नारेबाजी करते हुए पुतला को आग के हवाले किया. मौके पर छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि आज युवा दिवस है. लेकिन, इस देश के प्रधानमंत्री युवाओं से झूठे वादे कर रहे हैं. मौके पर प्रदेश महासचिव राजीव कुमार प्रदीप ने कहा कि बिहार के युवा रोजगार पाने के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. बिहार के युवाओं के पास भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. इस मौके पर छात्रों ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. इसके खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करना है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गौरव दीक्षित, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष कुमार देव, नगर अध्यक्ष परितोष कुमार, प्रदेश सचिव सौरभ कुमार सिप्पी, प्रदीप प्रियदर्शी समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version