जिला प्रशासन के सहयोग से सिमरिया में कई कार्यक्रम
बीहट. सांसद ग्राम योजना के तहत राष्ट्रकवि दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया में जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसमें खेल, नाटक, पशु स्वास्थ्य शिविर, जन स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन हुआ. दिनकर उच्च विद्यालय में बालकों के लिए वॉलीबॉल एवं लड़कियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. […]
बीहट. सांसद ग्राम योजना के तहत राष्ट्रकवि दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया में जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसमें खेल, नाटक, पशु स्वास्थ्य शिविर, जन स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन हुआ. दिनकर उच्च विद्यालय में बालकों के लिए वॉलीबॉल एवं लड़कियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर खिलाडि़यों को पुरस्कृत भी किया गया. पंचायत भवन के समीप पंचायती व्यवस्था में जन भागीदारी विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. वहीं, दिनकर पुस्तकालय पर आयोजित विवेकानंद जयंती के अवसर पर उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, विधायक ललन कुंवर, एएसपी कुमार मयंक, वरीय उपसमाहर्ता मो राजिक, श्रम अधीक्षक मनीष कुमार, प्रखंड प्रमुख बबीता देवी, बीडीओ ओम राजपूत, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बम शंकर सिंह, सीओ विजय कुमार तिवारी, डॉ मणिभूषण शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.