पिस्तौल के बल पर आठ हजार की लूट
छौड़ाही. हथियारबंद अपराधियों ने बीती शाम पिस्तौल का भय दिखा कर बाइक सवार से आठ हजार रुपये लूट लिये. यह घटना छौड़ाही-गुआवारी पथ में बौधू साह बांध के पास पुलिया के निकट की है. मामले में बाइक सवार इजराहा निवासी रामचंद्र महतो का पुत्र महेश कुमार ने थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज […]
छौड़ाही. हथियारबंद अपराधियों ने बीती शाम पिस्तौल का भय दिखा कर बाइक सवार से आठ हजार रुपये लूट लिये. यह घटना छौड़ाही-गुआवारी पथ में बौधू साह बांध के पास पुलिया के निकट की है. मामले में बाइक सवार इजराहा निवासी रामचंद्र महतो का पुत्र महेश कुमार ने थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि वह सात बजे के करीब अपनी बाइक पर सवार हो नारायण पीपर गांव में इजराहा आ रहा था. पनसल्ला व इजराहा के बीच सुनसान जगह देख कर पुलिया के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर बाइक रोक दिया. फिर अपराधियों ने उसके जेब से आठ हजार रुपये नगद, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात छीन लिये. लूट का प्रतिरोध करने पर अपराधी उसके साथ मारपीट कर भाग निकले. अपराधी तीन की संख्या में बताये गये हैं. छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राजरतन ने बताया कि मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
