सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विचार गोष्ठी
बखरी. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह सफल बनाने के लिए एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में उपस्थित विकास मित्र, टोला सेवक सांख्यिकी, सर्वव्यापी जन सहयोग शिक्षा संस्थान के मास्टर ट्रेनरों को सड़क पर होनेवाली दुर्घटना से बचने की सलाह दी एवं […]
बखरी. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह सफल बनाने के लिए एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में उपस्थित विकास मित्र, टोला सेवक सांख्यिकी, सर्वव्यापी जन सहयोग शिक्षा संस्थान के मास्टर ट्रेनरों को सड़क पर होनेवाली दुर्घटना से बचने की सलाह दी एवं लोगों को जागरूक करने की बात कही. गोष्ठी के पश्चात बाजार में रैली का आयोजन किया गया. मौके पर डीसीएलआर शैलेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी यश लोक रंजन, बीएओ प्रकाश यादव, जेएसएस कौशलेंद्र कुमार, संस्था प्रखंड समन्वयक राम नारायण महतो, नावकोठी व गढ़पुरा के पदाधिकारी मौजूद थे.