25 तक होगा भाकपा की सदस्यता का नवीकरण
मंसूरचक. भाकपा अंचल पर्षद की बैठक पार्टी कार्यालय मंसूरचक में मो परवेज आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 25 जनवरी तक सदस्यता नवीकरण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 31 जनवरी से एक फरवरी, 2015 तक होनेवाले अंचल सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी. अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ने कहा कि सम्मेलन […]
मंसूरचक. भाकपा अंचल पर्षद की बैठक पार्टी कार्यालय मंसूरचक में मो परवेज आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 25 जनवरी तक सदस्यता नवीकरण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 31 जनवरी से एक फरवरी, 2015 तक होनेवाले अंचल सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी. अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ने कहा कि सम्मेलन में राज्य पर्यवेक्षक मो जब्बार आलम, विधायक अवधेश कुमार राय भाग लेंगे.