पंचायत रोजगार सेवक संघ का धरना सातवें दिन भी जारी
बेगूसराय(नगर). पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की हत्या के विरोध में समाहरणालय के समक्ष पंचायत रोजगार सेवकों के द्वारा सातवें दिन मंगलवार को भी धरना जारी रहा. संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि 14 दिन बीत जाने के बाद पंचायत रोजगार सेवक का शव बरामद करने में पुलिस विफल रही है. जब तक […]
बेगूसराय(नगर). पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की हत्या के विरोध में समाहरणालय के समक्ष पंचायत रोजगार सेवकों के द्वारा सातवें दिन मंगलवार को भी धरना जारी रहा. संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि 14 दिन बीत जाने के बाद पंचायत रोजगार सेवक का शव बरामद करने में पुलिस विफल रही है. जब तक पंचायत रोजगार सेवक स्व प्रसाद का शव नहीं मिल जाता है और दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक धरना जारी रहेगा. मौके पर जिला सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि 16 जनवरी को राज्य के सभी रोजगार सेवक बेगूसराय आयेंगे और धरना।-प्रदर्शन में भाग लेंगे. मौके पर पंचायत तकनीकी सहायक के जिलाध्यक्ष शंभु कुमार, रामचंद्र राय, विवेक मनुवंश, रमण कुमार, चुनचुन कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, उमेश कुमार, हेमंत कुमार समेत अन्य लोगों ने अपनी आवाज उठायी.