profilePicture

बिहार के साथ नाइंसाफी करनेवाले सत्ता से बाहर होंगे-मंगल पांडेय

भाजपा के एजेंडे में नया प्रमंडल, जिला व अनुमंडल बनाने की बात शामिल प्रदेश अध्यक्ष का छौड़ाही में किया गया भव्य स्वागततस्वीर-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता तस्वीर-19छौड़ाही. बिहार को बरबाद करनेवाले अब सत्ता से बाहर होंगे. ऐसा बिहार की जनता मन बना चुकी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:03 PM

भाजपा के एजेंडे में नया प्रमंडल, जिला व अनुमंडल बनाने की बात शामिल प्रदेश अध्यक्ष का छौड़ाही में किया गया भव्य स्वागततस्वीर-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता तस्वीर-19छौड़ाही. बिहार को बरबाद करनेवाले अब सत्ता से बाहर होंगे. ऐसा बिहार की जनता मन बना चुकी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उक्त बातें मंगलवार को छौड़ाही में कहीं. प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय को जिला कार्य समिति सदस्य राम कुमार वर्मा ने चांदी का मुकुट पहना कर व पाग-चादर देकर सम्मानित किया. छौड़ाही के रास्ते हसनपुर जा रहे प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता जुटे थे. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि नये प्रमंडल, जिला व अनुमंडल बनने से सूबे के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. भाजपा के एजेंडे में भी यह बात है. सूबे में भाजपा की सरकार बनेगी, तो इस मुद्दे पर विचार किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में किसान प्रकोष्ठ के राज्य सचिव राम सुमिरन सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह, समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, डॉ कलाम अंसारी, अंजेश कुमार, अरुण चौधरी, शंभु कुमार समेत कई नेता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version