समाजसेवी के निधन पर शोकसभा

समाजसेवी के निधन पर विद्यालयों व सार्वजनिक संस्थानों में शोकसभा तस्वीर-श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोग तस्वीर-23नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के चांदपुरा निवासी समाजसेवी रामजी सहनी के निधन पर मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों-संस्थानों में श्रद्धांजलि सभा हुई. स्व सहनी राजकीय जनता उच्च विद्यालय, चांदपुरा के संस्थापक थे. उनके निधन पर विद्यालय परिसर में शोकसभा हुई, जिसमें शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:03 PM

समाजसेवी के निधन पर विद्यालयों व सार्वजनिक संस्थानों में शोकसभा तस्वीर-श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोग तस्वीर-23नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के चांदपुरा निवासी समाजसेवी रामजी सहनी के निधन पर मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों-संस्थानों में श्रद्धांजलि सभा हुई. स्व सहनी राजकीय जनता उच्च विद्यालय, चांदपुरा के संस्थापक थे. उनके निधन पर विद्यालय परिसर में शोकसभा हुई, जिसमें शिक्षक और छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. शोकसभा में प्रधानाध्यापक राजकुमार चौरसिया, शंभूनाथ झा कमल, गोपाल सिंह, उग्रेस कुमार,आदित्य कुमार, संजीव कुमार सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. दूसरी ओर एकता शक्ति फाउंडेशन के परिवार द्वारा भी शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के जिला समन्वयक मनोज कुमार, अजय सिंह,प्रदीप पाठक आदि मौजूद थे. परना पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष नागेश्वर महतो की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. चिलमिल में मुखिया के आवास पर शोकसभा हुई. मौके पर मुखिया शंकर शर्मा, सरपंच मो आजाद आदि ने समाजसेवी रामजी सहनी को श्रद्घांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version