आवेदन जमा करने के लिए लगाये गये स्टॉल
भगवानपुर. प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए प्रखंड में तथा पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए पंचायत में अभ्यर्थी आवेदन जमा कर रहे हैं. इसी के तहत प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए बेसिक सीट 80 एवं स्नातक सीट 48 के लिए अभ्यर्थियों ने 223 आवेदन स्नातक में एवं बेसिक में 682 तथा डाक से 167 अभ्यर्थियों ने […]
भगवानपुर. प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए प्रखंड में तथा पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए पंचायत में अभ्यर्थी आवेदन जमा कर रहे हैं. इसी के तहत प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए बेसिक सीट 80 एवं स्नातक सीट 48 के लिए अभ्यर्थियों ने 223 आवेदन स्नातक में एवं बेसिक में 682 तथा डाक से 167 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. इसके लिए प्रखंड में एक स्टॉल कार्यालय के अंदर लगाये गये है, जिसमें नवीन, गणेश राम, संजय, संदीप प्रतिनियुक्त किये हैं.