अतिक्रमण व जन सुविधाओं पर बने दीर्घकालीन योजना
बेगूसराय (नगर). जिला प्रशासन के द्वारा शहर की सड़कों पर लग रहे जाम को लेकर की गयी कार्रवाई से राहगीरों व वाहन चालकों में खुशी है. हालांकि, दीर्घकालीन योजना के अभाव में अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति को लेकर लोगों में संदेह भी है. उक्त बातें रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, महासचिव हरे कृष्ण […]
बेगूसराय (नगर). जिला प्रशासन के द्वारा शहर की सड़कों पर लग रहे जाम को लेकर की गयी कार्रवाई से राहगीरों व वाहन चालकों में खुशी है. हालांकि, दीर्घकालीन योजना के अभाव में अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति को लेकर लोगों में संदेह भी है. उक्त बातें रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, महासचिव हरे कृष्ण सिंह, मीडिया प्रभारी विधान प्रियरंजन, महिला जिलाध्यक्ष रीना कुमारी समेत अन्य लोगों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उक्त लोगों ने कहा कि अतिक्रमण से लग रहे जाम व नो पार्किंग-नो इंट्री जोन के नियमों की अनदेखी से यह समस्या और विकराल हो जाती है. शहर में पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालकों को फजीहत का सामना करना पर रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन, निगम प्रशासन से शहर में शीघ्र पार्किंग की व्यवस्था करने, वर्तमान मूत्रालयों के रखरखाव पर नियमित ध्यान देने, महिलाओं के लिए जगह-जगह शौचालय और मूत्रालय का निर्माण कराने की मांग की. रालोसपा नेताओं ने कहा कि अगर इस दिशा में आनाकानी की गयी तो रालोसपा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.