बेगूसराय में मिले 28 नये मरीज मिले, जानें कितने हैं एक्टिव मामले
जिले में 28 और नये व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी नये संक्रमित लोगों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है. उक्त बातें मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बतायी.
बेगूसराय : जिले में 28 और नये व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी नये संक्रमित लोगों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है. उक्त बातें मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बतायी. उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टैंसिग आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही. किन्तु आमजनों के सकारात्मक सहयोग के बिना यह कार्य चुनौतीपूर्ण होगा. विगत कुछ दिनों से अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि शाम के वक्त बिना मास्क लगाये ही लोग बाजार निकलते हैं. साथ ही सोशल डिस्टैंसिग का अनुपालन भी नहीं करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों में मास्क पहनने की आदत हो इसके लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है.
जिला पदाधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण यथा सर्दी, खांसी, बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो तो तुरंत अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच जांच करवाएं. उन्होंने बताया कि पूर्व से संक्रमित 16 व्यक्तियों की आवश्यक चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 6,135 मामले हैं. इनमें से 5,930 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं 180 एक्टिव मामले हैं जबकि संक्रमण से अब तक 25 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
देवरा में लगा कोरोना जांच शिविर : नावकोठी. प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के देवरा में कोरोना जांच शिविर का आयोजन मंगलवार किया गया. इसमें लैब टेक्नीशियन अमृत कुमार, सुधीर कुमार पाठक ने गम्हरिया में 153तथा पीएचसी में 47 लाक्षणिक लोगों का स्वैप संग्रह किया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि कुल 200 लोगों के स्वैप की जांच एंटीजन रेपिड टेस्ट के द्वारा की गयी .पीएचसी नावकोठी के स्वैप जांच में एक पॉजिटिव केस मिला.पीएचसी क्षेत्र में अभी तक कुल 6 एक्टिव मामले हैं. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी, बीसीएम सुशील कुमार, रंजू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
posted by ashish jha