विभूतिपुर के चिमनी मालिक की हत्या
दलसिंहलराय/विभूतिपुर : सीमावर्ती बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना केगौसपुर गांव के समीप बुधवार देर शाम अपराधियों ने चिमनी मालिक मुरारी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी बेगूसराय की ओर भाग निकले. चिमनी मालिक को जख्मी हालत में दलसिंहसराय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. विभूतिपुर थाना […]
दलसिंहलराय/विभूतिपुर : सीमावर्ती बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना केगौसपुर गांव के समीप बुधवार देर शाम अपराधियों ने चिमनी मालिक मुरारी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के बाद अपराधी बेगूसराय की ओर भाग निकले. चिमनी मालिक को जख्मी हालत में दलसिंहसराय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. विभूतिपुर थाना के कमराइन गांव निवासी वैद्यनाथ सिंह के पुत्र मुरारी सिंह अपनी मां को घर छोड़ने के बाद कार से मंसूरचक थाना क्षेत्र के नरवन स्थित चिमनी पर जा रहे थे.
इसी क्रम में यह घटना हुई. समीप पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
गोली स्पाइनल में फंसी हुई है़ मामले में पुलिस ने डब्लू नामक युवक को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद बबलू नाजनीन चौक पर स्थित अपनी दुकान मंगलवार को रात करीब 10.30 बजे बंद कर बसवरिया निवासी अपने ससुर जुबैर अहमद के साथ घर जाने की तैयारी में था. तभी नाजनीन चौक की ओर से बाइक सवार अपराधी आये और बबलू के सीने में गोली मार दी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मित्र चौक की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर एसपी सौरभ कुमार शाह मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है.