Advertisement
श्रद्धालु लगायेंगे गंगा में डुबकी
मकर संक्रांति आज : सिमरिया गंगा घाट पर पहुंचे बड़ी संख्या में लोग, सुरक्षा के कड़े प्रबंध बेगूसराय के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, शेखपुरा समेत आस-पास के जिलों से पहुंच रहे श्रद्धालु राजेंद्र पुल के जजर्र होने से सिमरिया पहुंचने में हो रही दिक्कत बेगूसराय (नगर) : मकर संक्रांति से शुभ कार्य की शुरुआत […]
मकर संक्रांति आज : सिमरिया गंगा घाट पर पहुंचे बड़ी संख्या में लोग, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बेगूसराय के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, शेखपुरा समेत आस-पास के जिलों से पहुंच रहे श्रद्धालु
राजेंद्र पुल के जजर्र होने से सिमरिया पहुंचने में हो रही दिक्कत
बेगूसराय (नगर) : मकर संक्रांति से शुभ कार्य की शुरुआत हो जाती है. इस कारण बेसब्री से लोग इस तिथि का इंतजार करते हैं. इस बार मकर संक्रांति का त्योहार दो दिन हो जाने से लोगों में संशय की स्थिति बनी रही. हालांकि पंडितों के अनुसार, संक्रांति पुण्यकाल में 15 जनवरी को ही मनायी जायेगी. इसी कारण सिमरिया गंगा घाट पर गुरुवार को श्रद्धालुओंका सैलाब उमड़ने की संभावना है.
बुधवार की शाम से ही सिमरिया में बेगूसराय के अलावा समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, शेखपुरा समेत आस-पास के जिलों से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है, जो देर रात तक आना जारी रहा.
श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर जहां सिमरिया गंगा घाटों की सफाई कर बैरिकेडिंग कर दी गयी है, वहीं सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. राजेंद्र पुल के जजर्र होने के कारण लोगों को सिमरिया गंगा घाट पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सिमरिया के लिए अलग से कोई ट्रेन नहीं रहने से भी लोगों को दिक्कत हो रही है. इस कारण जीरोमाइल से एवं हथिदह से लोग पैदल चल कर ही सिमरिया गंगा घाट पहुंच रहे हैं. एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर सिमरिया गंगा घाट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.
इधर, 14 जनवरी को निर्धारित तिथि के अनुसार लोगों ने चूड़ा-दही का लुत्फ उठाया. बाजारों में भी खूब खरीदारी हुई. वहीं, दूसरी ओर देश के अन्य प्रदेशों की तरह यहां भी बच्चों और युवाओं द्वारा पतंगबाजी की गयी. रंग-बिरंगे पतंगों से आसमान गुनगुनी धूप में खिल उठा. वहीं, घर-आंगन में युवतियों व छात्राओं के द्वारा रंगोली भी बनायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement