हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
चार लोगों की हत्या का आरोपित वर्षो से था फरार अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए किये जा रहे प्रयास का असर दिखने लगा है. लगातार आपराधिक घटनाएं होने से पुलिस के समक्ष कड़ी चुनौती थी. इस कारण विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एक के बाद एक अपराधियों की गिरफ्तारी से बलिया […]
चार लोगों की हत्या का आरोपित वर्षो से था फरार
अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए किये जा रहे प्रयास का असर दिखने लगा है. लगातार आपराधिक घटनाएं होने से पुलिस के समक्ष कड़ी चुनौती थी. इस कारण विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
एक के बाद एक अपराधियों की गिरफ्तारी से बलिया पुलिस को राहत जरूर मिली है, लेकिन जनता में विश्वास बहाली के लिए और कड़े कदम उठाने होंगे. साथ ही आम लोगों को भी पुलिस की सहायता करनी होगी, तभी सुकून की जिंदगी जी सकेंगे.
बलिया : बलिया अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ने से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी थी. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी तेज की गयी. इसी कड़ी में बुधवार को बलिया पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसकी तलाश पुलिस को थी. लखमिनियां के ग्रामीणों की पहल सराहनीय है. इसी तरह आम लोगों का सहयोग मिला तो क्षेत्र से जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. उक्त बातें बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने पत्रकारों से बुधवार कहीं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से लखमिनियां के ग्रामीण संतोष कुमार सोनार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है. अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया. वह किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.
वहीं, बलिया थाना कांड संख्या 466/14 के जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के आरोपित बरियारपुर निवासी संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी परमानंद झा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वह 20 वर्षो से फरार था. वह चार हत्याकांड व आर्म्स एक्ट का दोषी है.
एएसपी ने कहा कि आम लोगों को परेशान करनेवालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर इंस्पेक्टर कलामुद्दीन, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.