भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर लोगों को किया गया जागरूक

खोदाबंदपुर. प्रखंड बाल विकास परियोजना, खोदाबंदपुर के तहत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया. पर्यवेक्षिका इंद्रा कुमारी,सुनीता कुमारी व रंजू कुमारी के नेतृत्व में सागी,दौलतपुर,बाड़ा,बरियारपुर पश्चिमी,बरियारपुर पूर्वी,फफौत,खोदाबंदपुर व मेघौल पंचायत की सेविकाओं ने प्रखंड मुख्यालय में प्रभातफेरी कर जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:02 PM

खोदाबंदपुर. प्रखंड बाल विकास परियोजना, खोदाबंदपुर के तहत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया. पर्यवेक्षिका इंद्रा कुमारी,सुनीता कुमारी व रंजू कुमारी के नेतृत्व में सागी,दौलतपुर,बाड़ा,बरियारपुर पश्चिमी,बरियारपुर पूर्वी,फफौत,खोदाबंदपुर व मेघौल पंचायत की सेविकाओं ने प्रखंड मुख्यालय में प्रभातफेरी कर जागरूकता अभियान चलाया. प्रभातफेरी करने के बाद सेविकाओं की बैठक की गयी. पर्यवेक्षिका द्वारा सेविकाओं को भूकंप से बचने, भूकंप के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए आदि की जानकारी दी गयी. वहीं, लेखापाल आशुतोष कुमार ने सेविकाओं से अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version