रिफाइनरी परिसर को भगवाकरण किये जाने की निंदा
बेगूसराय (नगर). राजद महिला सेल की प्रदेश महामंत्री क्रांति सिंह ने बरौनी रिफाइनरी परिसर का भगवाकरण किये जाने की निंदा की है. राजद नेत्री ने कहा कि आइओसी, बरौनी का गोल्डन जुबली समारोह गुरुवार से प्रारंभ हुआ है. आयोजन के प्रथम चरण में निकाली गयी प्रभातफेरी में मान्यता प्राप्त यूनियन का झंडा लहराना उचित नहीं […]
बेगूसराय (नगर). राजद महिला सेल की प्रदेश महामंत्री क्रांति सिंह ने बरौनी रिफाइनरी परिसर का भगवाकरण किये जाने की निंदा की है. राजद नेत्री ने कहा कि आइओसी, बरौनी का गोल्डन जुबली समारोह गुरुवार से प्रारंभ हुआ है. आयोजन के प्रथम चरण में निकाली गयी प्रभातफेरी में मान्यता प्राप्त यूनियन का झंडा लहराना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि तेलशोधक कारखाना भारत सरकार का एक उपक्रम है. इसको जीवंत बनाये रखने में सभी दलों का सहयोग रहा है. राजद नेत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम विभाग के अध्यक्ष को पत्र लिख कर यूनियन के इस तरह के कार्य पर रोक लगाने की मांग की है.