मंझौल ने वासुदेव को हराया
नावकोठी. प्रखंड के एपीएस मैदान पर चल रहे डायमंड जुबली क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंझौल की टीम ने वासुदेवपुर टीम को सात विकेट से पराजित किया. टॉस वासुदेवपुर टीम के कप्तान आशीष ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन बनाये. बाद में मंझौल की टीम ने 18वें ओवर में यह लक्ष्य […]
नावकोठी. प्रखंड के एपीएस मैदान पर चल रहे डायमंड जुबली क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंझौल की टीम ने वासुदेवपुर टीम को सात विकेट से पराजित किया. टॉस वासुदेवपुर टीम के कप्तान आशीष ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन बनाये. बाद में मंझौल की टीम ने 18वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच रूपेश को दिया गया.