लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी
छौड़ाही. लोजपा नेता अनिल चौधरी ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद का खात्मा हो जायेगा.शरद, नीतीश, लालू,मुलायम के पार्टी के महाविलय का खेल सूबे बिहार की जनता अच्छी तरह से समझ रही है.चेरियाबरियारपुर विधानसभा लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर छौड़ाही के लखनपट्टी व चक्का गांव में गुरूवार को आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं […]
छौड़ाही. लोजपा नेता अनिल चौधरी ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद का खात्मा हो जायेगा.शरद, नीतीश, लालू,मुलायम के पार्टी के महाविलय का खेल सूबे बिहार की जनता अच्छी तरह से समझ रही है.चेरियाबरियारपुर विधानसभा लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर छौड़ाही के लखनपट्टी व चक्का गांव में गुरूवार को आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में श्री चौधरी ने सदस्यता अभियान पर विशेष जोर देने को कहा.श्री चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजूट रहने की अपील की.आगामी 17 जनवरी को होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन में जमुई के सांसद चिराग पासवान के आने की संभावना को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं से आने की अपील की.अध्यक्षता सुभद्रा भारती ने की.बैठक में लोजपा नेता बालमुकुंद सिंह,सुबोध साह, चंद्रशेखर चौरसिया,अरूण सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.