अभय की मौत से छाया मातम
बरौनी (बेगूसराय) : केदारनाथ में आपदापीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण करने के दौरान खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से निपनियां बरौनी निवासी भाजपा नेता अमरेश नारायण शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र एयरक्राफ्ट इंजीनियर अभय रंजन की मौत हो गयी. उसके शव को देहरादून में पोस्टमार्टम के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ […]
बरौनी (बेगूसराय) : केदारनाथ में आपदापीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण करने के दौरान खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से निपनियां बरौनी निवासी भाजपा नेता अमरेश नारायण शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र एयरक्राफ्ट इंजीनियर अभय रंजन की मौत हो गयी.
उसके शव को देहरादून में पोस्टमार्टम के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार ने शहीद अभय रंजन के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. अभय रंजन की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है.
अभय रंजन के शहादत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नवादा के सांसद भोला प्रसाद सिंह, बेगूसराय के नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, डॉ रमणी कांत पोद्दार, डॉ आरपी दास, कांग्रेसी नेता संजय सिंह, अविनाश कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य केशव शांडिल्य, जीआरपी, बरौनी के रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पत्रकार धर्मदेव प्रसाद, रेलकर्मी विशुनदेव प्रसाद सहित कई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
शहीद अभय रंजन की पत्नी डॉ उपासना कुमारी बेगूसराय में दंत चिकित्सक हैं तथा राष्ट्रकवि दिनकर के जमाने के साहित्यकार मुकुर जी की पुत्रवधू हैं. शहीद अभय रंजन का लगभग डेढ़ वर्षीय पुत्र अक्षित मासूम नयनों से अपने पिता के आने का इंतजार कर रहा है.