कर्मचारी यूनियन ने जताया विरोध
रेल प्रशासन का विरोध जताते हुए की जम कर नारेबाजीतसवीर-प्रदर्शन करते रेलकर्मीतसवीर-5गढ़हारा. विभिन्न मांगों को लेकर गुरू वार को गढ़हारा-बरौनी के कई डिपो के समक्ष ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंडल अध्यक्ष एन के मेहता ने किया. विभिन्न विभागों के गाड़ी प्रकाश […]
रेल प्रशासन का विरोध जताते हुए की जम कर नारेबाजीतसवीर-प्रदर्शन करते रेलकर्मीतसवीर-5गढ़हारा. विभिन्न मांगों को लेकर गुरू वार को गढ़हारा-बरौनी के कई डिपो के समक्ष ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंडल अध्यक्ष एन के मेहता ने किया. विभिन्न विभागों के गाड़ी प्रकाश डिपो, यार्ड मास्टर डिपो, सिंग्नल एवं यांत्रिक डिपो के सैकड़ों कार्यरत कर्मचारियों ने रेल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए मांगों को पूरा करने की मांग की. आक्रोशित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष एन के मेहता ने दस सूत्री मांगों को लेकर वेतन पुर्ननिर्धारण करने, पांच वर्षो के अंतराल पर वेतन पुनरीक्षण, अंतरिम राहत की भुगतान, सौ फीसदी मंहगाई भत्ता का वेतन में विलय, रिक्त पदों को भरने, एनपीएस पेंशन नीति को लागू करने, शिक्षण शुल्क भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर रेल प्रबंधक हाजीपुर अनिल कुमार मित्तल से साकारात्मक कदम उठाने की मांग की. इस मौके पर कर्मियों ने आरोप लगाया कि हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है. अगर समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे. इस मौके पर प्रमोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, जीवानंद मिश्र, शिवप्रसाद यादव, शशिकांत पासवान, योगेंद्र यादव, सीताराम सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
