एक ही रात में तीन घरों में की चोरी
बीहट़ : एफसीआइ ओपी के बीहट मसनदपुर टोले में चोरों ने बीती रात तीन घरों में चोरी कर लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, चार की संख्या में आये चोरों ने रमा शंकर सिंह के घर में घुस कर आलमीरा को तोड़ कर 25 हजार रुपये नगद सहित दो […]
बीहट़ : एफसीआइ ओपी के बीहट मसनदपुर टोले में चोरों ने बीती रात तीन घरों में चोरी कर लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, चार की संख्या में आये चोरों ने रमा शंकर सिंह के घर में घुस कर आलमीरा को तोड़ कर 25 हजार रुपये नगद सहित दो सोने की अंगूठी की चोरी कर ली.
इसके बाद चोरों ने भुवनेश्वर सिंह के घर में भी चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद चोर राम बहादुर सिंह के घर में घुस गया. इसी क्रम में घर वालों के जग जाने और शोर मचाने के कारण चोर दीवार फांद कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक लक्ष्मी पासवान अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.