हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव व दहशत

घर से चिमनी पर जाने के समय अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मंसूरचक : अपराधियों के दहशत से मंसूरचक इलाका एक बार फिर थर्रा उठा है. तमाम पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए हथियार से लैस अपराधियों ने जिस तरह से वत्स चिमनी के मालिक बैजू सिंह के पुत्र मुरारी कुमार को बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:55 AM
घर से चिमनी पर जाने के समय अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मंसूरचक : अपराधियों के दहशत से मंसूरचक इलाका एक बार फिर थर्रा उठा है. तमाम पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए हथियार से लैस अपराधियों ने जिस तरह से वत्स चिमनी के मालिक बैजू सिंह के पुत्र मुरारी कुमार को बुधवार की देर शाम गोलियों से छलनी कर दिया. उससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
वहीं, एक बार फिर मंसूरचक पुलिस की नींद उड़ गयी है. पुलिस हत्या के बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने दावा किया है कि जल्द इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
बताते चलें कि चिमनी मालिक के पुत्र को अपराधियों ने उस समय अपना निशाना बनाया, जब वे अपने आवास कमराईन गांव से इंडिका गाड़ी (बीआर 09 एएन 6449) से पुरानीचक स्थित अपने वत्स चिमनी पर जा रहे थे. कार वे खुद चला रहे थे. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गोसपुर बहियार के निकट कार रुकवा कर उसे गोलियों से छलनी कर दिया.
इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मो अब्दुल्ला, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. वहीं, पीड़ित परिवार के सदस्य उदय सिंह ने मंसूरचक थाना कांड संख्या 02/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी.
इधर, पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मुरारी का शव घर पहुंचा कि परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. लोग अपराधियों की इस करतूत की निंदा कर रहे थे. माकपा नेता सह पूर्व विधायक रामदेव वर्मा, उमेश कुंवर कवि, लालबहादुर यादव, विधायक अवधेश कुमार राय, रामाधार ईश्वर, सत्यनारायण महतो, सरोज कुमार ठाकुर, बैद्यनाथ महतो, उमेश सिंह, राजद के नसीम अख्तर, दिनेश चौरसिया, दुलारचंद सहनी समेत अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा की और पुलिस प्रशासन से हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version