भाकपा शाखा का सम्मेलन

तेघड़ा. पिपरा दोदराज पंचायत भाकपा शाखा का सम्मेलन चांद-सूरज पुस्तकालय में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्षित सिंह एवं मो बसीर ने की. एटक नेता जुल्म सिंह ने कहा कि गांव-गरीब व किसान-मजदूर की हकमारी हो रही है. देश में पूंजीवादी तंत्र हावी हो रही है. अगर किसानों-मजदूरों को मान-सम्मान से जीना है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 6:02 PM

तेघड़ा. पिपरा दोदराज पंचायत भाकपा शाखा का सम्मेलन चांद-सूरज पुस्तकालय में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्षित सिंह एवं मो बसीर ने की. एटक नेता जुल्म सिंह ने कहा कि गांव-गरीब व किसान-मजदूर की हकमारी हो रही है. देश में पूंजीवादी तंत्र हावी हो रही है. अगर किसानों-मजदूरों को मान-सम्मान से जीना है, तो उन्हें गोलबंद होकर पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा. पूर्व प्रमुख राम स्वारथ सहनी ने कहा कि पूंजीवाद का किला ध्वस्त करना जनता का मुख्य मकसद होना चाहिए. पूर्व शाखा सचिव विश्वनाथ महतो ने विगत चार वर्षों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस मौके पर विश्वनाथ शाखा मंत्री चुने गये. इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. मौके पर भगवान महतो, गोदन तांती, परमेश्वर पासवान, दिनेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. अंचल सचिव प्रदीप राय ने समापन भाषण दिया.

Next Article

Exit mobile version