पीडि़त परिवार को दी गयी सांत्वना
भगवानपुर. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने दुर्घटना में मृत टमटम चालक अतरूआ निवासी सकल पासवान के घर पहुंच कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी तथा दाह-संस्कार के लिए अपने निजी कोष से पांच हजार रुपये सहायता प्रदान की. वहीं मुखिया संजु भारती ने कबीर अंत्येष्टि से 15 सौ रुपये पीडि़त परिवार को […]
भगवानपुर. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने दुर्घटना में मृत टमटम चालक अतरूआ निवासी सकल पासवान के घर पहुंच कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी तथा दाह-संस्कार के लिए अपने निजी कोष से पांच हजार रुपये सहायता प्रदान की. वहीं मुखिया संजु भारती ने कबीर अंत्येष्टि से 15 सौ रुपये पीडि़त परिवार को दिया. मौके पर सरोज सिंह, अनिल पासवान, मुखिया रवींद्र राय, बीस सूत्री अध्यक्ष कपिलदेव राय, प्रकाश पासवान, सिलवंत पासवान आदि मौजूद थे.