मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
वलिया. थाना क्षेत्र के सालेहचक में आपसी विवाद में जम कर मारपीट हुई. इसमें 18 वर्षीय मो शहजाद, 45 वर्षीय मो इशमूल, 45 वर्षीय मो रकीम, 32 वर्षीय मो मुमताज, 36 वर्षीय मो नौशाद, 25 वर्षीय हसमतुन खातून गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों का उपचार वलिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. दोनों पक्षों […]
वलिया. थाना क्षेत्र के सालेहचक में आपसी विवाद में जम कर मारपीट हुई. इसमें 18 वर्षीय मो शहजाद, 45 वर्षीय मो इशमूल, 45 वर्षीय मो रकीम, 32 वर्षीय मो मुमताज, 36 वर्षीय मो नौशाद, 25 वर्षीय हसमतुन खातून गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों का उपचार वलिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. दोनों पक्षों ने इसकी लिखित सूचना थाने को दी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.