20 तक ठंड का रहेगा कहर

गढ़पुरा. शीतलहर की चपेट में प्रदेश के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के लोग भी त्राहिमाम हैं. उन्हें कुछ दिन और भी परेशानियों का सामना करना पर सकता है. जानकारी के अनुसार, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार में 20 जनवरी तक ठंड का कहर जारी रहेगा. कहीं-कहीं कुछ समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 4:02 PM

गढ़पुरा. शीतलहर की चपेट में प्रदेश के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के लोग भी त्राहिमाम हैं. उन्हें कुछ दिन और भी परेशानियों का सामना करना पर सकता है. जानकारी के अनुसार, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार में 20 जनवरी तक ठंड का कहर जारी रहेगा. कहीं-कहीं कुछ समय के लिए सूर्य निकलने की संभावना है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि सुबह-शाम लग रहे घने कुहरे ने बादल का रूप ले रखा है, जिस कारण आसमान में बादल छाये रहेंगे. पछुआ की रफ्तार भी पांच-10 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इस कारण कनकनी बनी रहेगी, जिसको लेकर छोटे-छोटे बच्चे वृद्ध व पशुओं पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा.

Next Article

Exit mobile version