क्रिकेट मैच में नावकोठी की टीम विजयी
नावकोठी. एपीएस नावकोठी के मैदान में डायमंड जुबली क्रिकेट प्रतियोगिता में राहुल राज के शतक से नावकोठी की टीम 87 रन से विजयी हुई. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए नावकोठी की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन का लक्ष्य नीमाचांदपुरा टीम के सामने रखा. जवाब में नीमाचांदपुरा की टीम 14वें […]
नावकोठी. एपीएस नावकोठी के मैदान में डायमंड जुबली क्रिकेट प्रतियोगिता में राहुल राज के शतक से नावकोठी की टीम 87 रन से विजयी हुई. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए नावकोठी की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन का लक्ष्य नीमाचांदपुरा टीम के सामने रखा. जवाब में नीमाचांदपुरा की टीम 14वें ओवर में 113 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच नावकोठी के राहुल राज को 13 छक्कांे की मदद से 104 रन बनाने के लिए दिया गया. खेल की उद्घोषणा रजनीश कुमार ने की.