सुर्खियों में रहे सांसद डॉ भोला सिंह
सांसद ने मंत्री से जीडी कॉलेज में बरौनी रिफाइनरी के सहयोग से ऑडिटोरियम बनवाने, नौजवानों को प्रशिक्षण देने, नर्सिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना कराने की मांग कीबेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी के जुबली हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह सुर्खियों में रहे. समारोह में सांसद डॉ सिंह ने अपने संबोधन में बरौनी […]
सांसद ने मंत्री से जीडी कॉलेज में बरौनी रिफाइनरी के सहयोग से ऑडिटोरियम बनवाने, नौजवानों को प्रशिक्षण देने, नर्सिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना कराने की मांग कीबेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी के जुबली हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह सुर्खियों में रहे. समारोह में सांसद डॉ सिंह ने अपने संबोधन में बरौनी रिफाइनरी की चर्चा करते हुए कहा कि 50 वर्ष की बरौनी रिफाइनरी की यात्रा में यह काफी प्रताडि़त हुई है. 2002 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में इसका विस्तार हुआ. इसके बाद बरौनी रिफाइनरी को गोदाम बनाने की तैयारी शुरू हो गयी. सांसद ने जनहित की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी का सामुदायिक विकास के तहत खर्च होनेवाले अभी भी 50 करोड़ रुपये पड़े हुए हैं. रिफाइनरी के आस-पास की 10 पंचायतों के लोग काफी परेशान हैं. वहां के लोग कीड़े-मकोड़े से परेशान हैं. 2000 एकड़ में लगी किसानों की फसल मारी जा रही है. मौके पर बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि 50 वीं वर्षगांठ के नाम पर पिछले दिनों भोजपुरिया डांस करवाया गया. इससे लोगों का भला नहीं होने वाला है. सांसद ने मंत्री से जीडी कॉलेज में बरौनी रिफाइनरी के सहयोग से ऑडिटोरियम बनवाने, नौजवानों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने, नर्सिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना करने की मांग की.
